मधुबनी:बिहार के मधुबनी में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. लूट, हत्या और डकैती की घटनाएं आम हो गई है. अब एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी के घर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया (robbery at gold trader house in Madhubani) है. अज्ञात अपराधी गृह स्वामी को पिस्टल के बल पर बंधक बनाकर करीब डेढ़ लाख नकदी के साथ लाखों के जेवरात लूटकर फरार हो गये. अपराधियों ने लूट के दौरान दहशत फैलाने के मकसद से बम विस्फोट कर लोगों को डरा दिया.
ये भी पढ़ें- Robbery in Aligarh : बेटी की शादी की चल रही थी तैयारी, घरवालों को बंधक बनाकर की लूटपाट
हथियार के बल पर लूट: घटना के बाद पीड़ित परिवार की ओर से स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. पुलिस ने मौके से कई जिंदा बम भी बरामद किया है. घटना फुलपरास थाना क्षेत्र के सिसवा बरही गांव की है. हथियार की नोंक पर डकैतों ने घटना को अंजाम दिया है.
25 से 30 की संख्या में आए थे अपराधी:गृहस्वामी ने बताया कि नकाबपोश अपराधी 25 से 30 की संख्या में थे. आपस में बात भी कर रहे थे. पिस्टल का भय दिखाकर बंधक बना लिया और पिस्टल के बट से मारकर घायल भी कर दिया. चाबी लेकर इत्मीनान से अलमारी में रखे डेढ़ लाख नकद समेत करीब 25 लाख की जेवरात की लूट की. पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.
''अज्ञात अपराधियों के द्वारा स्वर्ण व्यवसाई के घर लूट की घटना की गई है. अपराधी 25 से 30 की संख्या में थे. डेढ़ लाख नकद रुपया समेत 25 लाख के जेवरात की लूट हुई है.पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है. बहुत जल्द सभी अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.''- प्रभात कुमार शर्मा, फुलपरास डीएसपी