मधुबनी: जिले के होमगार्ड डीजी डॉ. आर के मिश्रा होमगार्ड कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने कहा कि होमगार्डों की स्थिति में सुधार लाने की जरूरत है. इसके लिए जो भी सार्थक प्रयास होगा वह किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक होमगार्ड जवानों को लाभ देने पर विचार किया जाएगा.
होमगार्ड के DG डॉ. आर के मिश्रा पहुंचे मधुबनी कार्यालय, जवानों को ईमानदारी से ड्यूटी निभाने की दी सलाह - madhubani news
आरके मिश्रा ने सभी होमगार्ड के जवानों से तन्मयतापूर्वक अपनी ड्यूटी निभाने को कहा और कहा कि हर हाल में ड्यूटी तत्परता से ही होनी चाहिए.
![होमगार्ड के DG डॉ. आर के मिश्रा पहुंचे मधुबनी कार्यालय, जवानों को ईमानदारी से ड्यूटी निभाने की दी सलाह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4587766-thumbnail-3x2-madhubani.jpg)
होमगार्डों के बारे में ली जानकारी
डॉ. आर के मिश्रा ने कहा कि होमगार्ड जवानों को सभी तरह की सुविधाएं दी जाएंगी. इनका वेतन भी नियमित किया जाएगा और अधिक से अधिक होमगार्ड जवानों को लाभ देने पर विचार किया जाएगा. डॉ. आर के मिश्रा ने जिले के सभी होमगार्ड जवानों के बारे में तमाम जानकारी भी ली.
ड्यूटी तत्परता से होनी चाहिए- डीजी
डीजी आरके मिश्रा ने कहा कि होमगार्डों की संख्या अधिक है. जिसके चलते सभी को एक समान रोजगार नहीं मिल पाता. ऐसे में अधिक से अधिक होमगार्ड के जवान कैसे लाभान्वित हों, कैसे उन्हें अधिक से अधिक काम करने का मौका मिले. इन सभी बातों पर विचार-विमर्श चल रहा है. आरके मिश्रा ने सभी होमगार्ड के जवानों से तन्मयता पूर्वक और तत्परता से ड्यूटी निभाने की सलाह दी.