मधुबनी: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को लॉक डाउन किया गया है. जिसकी वजह से देश के विभिन्न राज्यों से रामनवमी में भाग लेने आए आधा दर्जन साधु-संत फंसे हुए हैं. ऐसे में हरलाखी प्रखंड के विशौल के ग्रामीणों की ओर से मध्य विद्यालय में फंसे हुए साधुओं के ठहरने की व्यवस्था की गई है.
जनकपुर यात्रा पर आए साधु लॉकडाउन में फंसे, स्थानीय लोगों ने की रुकने की व्यवस्था - लॉक डाउन
साधुओं ने कहा कि भारत नेपाल सीमा के ईटहरवा बॉर्डर पर प्रशासन की ओर से बताया गया कि भारत में लाॅकडाउन हो गया है. आप इधर ही कहीं रुक जाईए. इसके बाद हम सभी महात्मा विशौल गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों की ओर से हमें रुकने की जगह दी गई.
कई राज्यों के साधु लॉक डाउन में फंसे
बता दें कि मधुबनी में राजस्थान, उतराखण्ड, हिमांचल और मध्य प्रदेश समेत अन्य प्रांतों से आए साधु लॉक डाउन में फंसे हुए हैं. साधु-संतो ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी रामनवमी में भाग लेने जनकपुर धाम पहुंचे थे. जहां मंदिर के प्रबंधकों ने बताया कि इस साल कोरोना वायरस को लेकर किसी प्रकार का आयोजन नहीं किया जाएगा. इसलिए आप लोग वापस लौट जाएं. जिसके बाद 23 मार्च को जनकपुर से वापस लौट रहे थे.
स्थानीय लोगों ने की रुकने की व्यवस्था
साधुओं ने कहा कि भारत नेपाल सीमा के ईटहरवा बॉर्डर पर प्रशासन की ओर से बताया गया कि भारत में लाॅकडाउन हो गया है. आप इधर ही कहीं रुक जाईए. इसके बाद हम सभी महात्मा विशौल गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों की ओर से हमें रुकने की जगह दी गई. उन्होंने बताया कि यहां के ग्रामीणों की तरफ से खाने की भी व्यवस्था की गई है.