मधुबनी: जिले में हर घर नल जल योजना पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रही है. इस योजना में बड़े पैमाने पर लूट खसोट की जानकारी मिल रही है. यह योजना सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है. इसके तहत बोरिंग करा कर पानी की टंकी लगा दी गई है. साथ ही हर घर तक पाइप भी बिछा दी गई है. लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण यह महत्वाकांक्षी योजना दम तोड़ती नजर आ रही है.
घर में बिछा दिया गया है पाइप लाइन
मामला नगर पंचायत झंझारपुर के वार्ड नंबर 9 और15 का है. इस गांव में जल-नल योजना के तहत हर घर में पाइप लाइन बिछा दी गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि बड़े पैमाने पर रुपये का खेल किया गया है. ठेकेदार द्वारा पेमेंट लेकर फरार हो जाने की बात भी सामने आ रही है. लोगों ने बताया कि वो 3 महीने से नल से जल आने की आस लगाए बैठे हैं.