बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: दम तोड़ रही 'हर घर नल जल' योजना, काम अधूरा छोड़ पेमेंट लेकर फरार हुआ ठेकेदार - हर घर नल जल योजना

मामला नगर पंचायत झंझारपुर के वॉर्ड नंबर 9 और 15 की है. इस गांव में जल-नल योजना के तहत हर घर में पाइप लाइन बिछा दिया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि बड़े पैमाने पर रुपयों का बंदरबांट किया गया है.

har ghar nal jal scheme fail in madhubani
हर घर नल जल योजना हो रहा फेल

By

Published : Dec 2, 2019, 8:59 PM IST

मधुबनी: जिले में हर घर नल जल योजना पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रही है. इस योजना में बड़े पैमाने पर लूट खसोट की जानकारी मिल रही है. यह योजना सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है. इसके तहत बोरिंग करा कर पानी की टंकी लगा दी गई है. साथ ही हर घर तक पाइप भी बिछा दी गई है. लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण यह महत्वाकांक्षी योजना दम तोड़ती नजर आ रही है.

घर में बिछा दिया गया है पाइप लाइन
मामला नगर पंचायत झंझारपुर के वार्ड नंबर 9 और15 का है. इस गांव में जल-नल योजना के तहत हर घर में पाइप लाइन बिछा दी गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि बड़े पैमाने पर रुपये का खेल किया गया है. ठेकेदार द्वारा पेमेंट लेकर फरार हो जाने की बात भी सामने आ रही है. लोगों ने बताया कि वो 3 महीने से नल से जल आने की आस लगाए बैठे हैं.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: किशनगंज: आंगनवाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव, SDO बोले- तत्काल बदली जाए व्यवस्था

मामले की होगी जांच
एसडीएम शैलेश कुमार चौधरी ने बताया कि प्रेस के माध्यम से यह मामला हमारे संज्ञान में आया है. इस मामले में गहनता से जांच कराई जाएगी. जांच के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. जिससे हर घर नल कनेक्शन के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि नए सिरे से इस योजना को संपन्न किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details