बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में बच्ची का शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या कर फेंके जाने की आशंका - piolice

रामनवमी का मेला देखने गई दस वर्षीय बच्ची की लाश खेत से बरामद, पुलिस कर रही मामले की छानबीन.

मतृ बच्ची

By

Published : Apr 14, 2019, 10:12 AM IST

मधुबनी: जिले के बाबुबरही थाना क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बच्ची की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. बच्ची का शव खेत से बरामद किया गया. बच्ची का सिर ईंट से कुचला हुआ था. जिससे उसकी हत्या किये जाने की आशंका जताई जा रही है.

मेला देखने गई थी बच्ची

वहीं, परिजनों ने बताया कि बच्ची पास में ही रामनवमी का मेला देखने गई थी. जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु कर दी. वहीं, आसपास के ग्रामीणों ने उसकी लाश को खेत में देखा.

जानकारी देते परिजन

पुलिस कर रही छानबीन

सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई.

कुछ दिन पहले भी हुआ था शव बरामद

लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले भी जिले में एक अज्ञात ऑटो चालक का शव बरामद हुआ था. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. लेकिन, पुलिस 4 घंटे देरी से पहुंची. पुलिस के देरी से पहुंचने के कारण ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए. हालांकि पुलिस ने मामले को संभालते हुए इसे हत्या का मामला बताया था. साथ ही कहा कि मामले की छानबीन की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details