मधुबनी: बिहार के मधुबनी केकमला नदी में डूबने से 16 वर्षीय युवती लापता हो गई. घटना अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र के बिठौनी पुनर्वास गांव की है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन फानन में एसडीआरएफ़ टीम को खबर कर दी गयी है. खोजने का प्रयास किया गया, लेकिन रात होने के कारण परेशानी हो रही है. एसडीआरएफ की टीम शनिवार को खोजने का प्रयास करेंगी.
ये भी पढ़ें: मधुबनी में जल भरने के दौरान कमला नदी में डूबा युवक, सर्च अभियान में जुटी गोताखोरों की टीम
मधुबनी में डूबने से युवती लापता: लापता युवती की पहचान जगदेव यादव की 16 वर्षीय पुत्री पिंकी कुमारी के रूप में की गई. घटना शुक्रवार देर शाम की है. सूचना मिलने पर अंधराथाड़ी सीओ प्रवीण कुमार वत्स मौके पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि पिंकी अपनी दो सहेलियो के साथ घास काटने के लिए गयी थी. वापस लौटने के दौरान कमला नदी की धार में एक सहेली अंजली कुमारी डूबने लगी थी. उसको बचाने के क्रम में अंजली तो बच गयी किन्तु पिंकी नदी की तेज धारा में बह गई. तबसे वह लापता है.
एसडीआरएफ की टीम खोजने में जुटी: सहेलियों ने आकर पिंकी कुमारी के परिजनों को घटना की सूचना दी. खबर पाकर पिंकी कुमारी के परिजनों और ग्रामीणों ने अपने स्तर से पिंकी को बहुत खोजबीन करने का भरसक प्रयास किया किन्तु विफल रहे. मौके वारदात पर पहुचे सीओ प्रवीण कुमार वत्स ने बताया कि एसडीआरएफ़ टीम को खबर कर दी गयी है. खोजने का प्रयास किया गया है. नदी की धारा तेज है. रात होने के कारण लापता पिंकी को खोजना कठिन है. टीम शनिवार उसे खोजने करने के प्रयास में जुटेगी.