मधुबनी: जिले के रुद्रपुर थाना के जमैला गांव में नहाने के दौरान 10 साल के एक बच्ची की मौत हो गई. मृतक बच्ची की पहचान बाबूबरही थाना के सोंपताही गांव निवासी बलराम राय की पुत्री श्वेता कुमारी के रुप में हुई. बताया जाता है कि श्वेता चार दिन पहले ही अपनी मां के साथ अपने मौसा ललित राय के यहां जमैला गांव में आई थी.
मधुबनी: तालाब में नहाने गई बच्ची की डूबने से मौत, सदमे में परिवार - madhubani news
श्वेता चार दिन पहले अपनी मां के साथ अपने मौसा ललित राय के यहां जमैला गांव में आई थी. घटना के दिन श्वेता अपनी कुछ सहेलियों के साथ मखनाहा तालाब के पास फूल तोड़कर तालाब में नहाने गई. जहां नहाने के दौरान डूब जाने से उसकी मौत हो गई.
सहेलियों के साथ गई थी नहाने
घटना के दिन श्वेता अपने कुछ सहेलियों के साथ मखनाहा तालाब के पास फूल तोड़कर तालाब में नहाने गई थी. जहां नहाने के दौरान तालाब में डूब जाने से उसकी मृत्यु हो गई. उसकी सहेलियों ने बताया कि वह जब मंदिर में पूजा करके लौटने लगी, तब श्वेता कहीं नहीं दिखी. इसके बाद श्वेता की सहेलियों ने उसके परिजनों को यह बात बताई. जब परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उसको ढूंढना शुरू किया तो श्वेता का शव तालाब में मिला. वहीं, घटना की सूचना मुखिया राजेश कुमार मिश्रा ने रुद्रपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही रुद्रपुर थानाध्यक्ष गया सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बच्ची की मौत से परिवार के लोग सदमे में हैं.
चार दिन पहले भी नहाने के दौरान हुई थी एक बच्ची की मौत
चार दिन पहले गुरुवार को खजौली थाना क्षेत्र के मरुकिया गांव के कब्रिस्तान के बगल के तालाब में नहाने के दौरान 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी. बच्ची की पहचान मरुकिया गांव के चांद मंसूरी की पुत्री तरन्नुम के रूप में की गई थी. चांद मंसूरी के अनुसार तरन्नुम खातून दिन के 12 बजे बच्चों के साथ खेलने के लिए निकली थी. लेकिन तीन बजे तक वापस घर नहीं लौटी, तो घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरु की. खोजबीन के दौरान ही घरवालों को कब्रिस्तान के बगल के तालाब में तरन्नुम मृत अवस्था में मिली.