मधुबनी: मधेपुर प्रखंड के सरौनी गांव में तालाब में डूबने से एक 10 साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की पहचान चंद पासवान की पुत्री के शालिनी कुमारी के रूप में हुई है. इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है.
मधुबनी: तालाब में डूबने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत - drowning
सरौनी गांव में डूबने से एक बच्ची को मौत हो गई. वहीं, मृतक की पहचान शालिनी कुमारी के रूप में हुई है.
![मधुबनी: तालाब में डूबने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत madhubani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7810985-thumbnail-3x2-pppp.jpg)
madhubani
बताया जाता है कि बच्ची अपने बहन के साथ बारिश का लुफ्त उठाने के लिये घर से निकली थी. इसी क्रम में कुछ बच्चों के साथ ये दोनों बहन तलाब में नहाने लगी. नहाने के क्रम में शालिनी गहरे पानी में चली गई. इस कारण डूबने से उसकी मौत हो गई.
तलाब में डूबने से बच्ची की मौत
इस घटना की सूचना मिलेन पर परिजन तलाब के पास पहुंचे. इसके बाद स्थानीय लोगं की मदद से बच्ची को पानी से निकाला गया. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में मधेपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.