बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: जहानिया मजार दरगाह पर लगता है 'अंधविश्वास' का मेला, भूत भगाने दूर-दूर से आते हैं लोग - ghost

लोगों का मानना है कि इस मजार पर जो भी कुछ मन्नत मांगता है, वो जरूर पूरी होती है. यहां पर कबूतर, मुर्गा और बकड़े की बलि चढ़ायी जाती है.

Ghost fair in Madhubani

By

Published : Aug 12, 2019, 11:04 AM IST

मधुबनी:जिले के झंझारपुर अनुमंडल के ताजपुर अलपुरा गांव स्थित जहानिया मजार दरगाह पर इन दिनों भूतों का मेला लगा हुआ है. आधुनिकता के इस दौर में भी यहां पर लोग मजार के मौलवी से भूत भगवाने के लिए आते हैं. अंधविश्वास के इस मेले को देखने के लिए राज्य के कई जिलों के अलावा दूसरे प्रदेश के लोग भी आते हैं.

मजार पर आये लोग

'यहां होती है मन्नत पूरी'
लोगों का मानना है कि इस मजार पर जो भी कुछ मन्नत मांगता है, वो जरूर पूरी होती है. यहां पर कबूतर, मुर्गा और बकड़े की बलि चढ़ायी जाती है. यहां आने वाले लोगों को विश्वास है कि इस जगह पर भूत, पिशाच और जिन्न की बाधा से लोगों को मुक्ति मिलती है. यहां पर फकीर, तांत्रिक और बाबा तंत्र विद्या से लोगों को ठीक कर देते हैं.

भूतों के मेला में उपस्थित लोग

कई सालों से चली आ रही है परंपरा
इस मजार के मौलवी मो. शहाबुद्दीन ने बताया कि इस जगह पर भूत भगाने की परंपरा कई सालों से चली आ रही है. मुझे नहीं पता कि कब से यह परंपरा चल रही है. लेकिन यहां आने वाले लोगों की हर मनोकामनाएं पूरी होती है. इस मजार के पास बने तालाब में स्नान कर लोग स्वच्छ हो जाते हैं और फिर बाबा से मन्नत मांगने उनके मजार पर जाते हैं.

मेला में उपस्थित जिला प्रशासन

वहीं, मेले को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल की भी तैनाती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details