मधुबनी:जिले के झंझारपुर अनुमंडल के ताजपुर अलपुरा गांव स्थित जहानिया मजार दरगाह पर इन दिनों भूतों का मेला लगा हुआ है. आधुनिकता के इस दौर में भी यहां पर लोग मजार के मौलवी से भूत भगवाने के लिए आते हैं. अंधविश्वास के इस मेले को देखने के लिए राज्य के कई जिलों के अलावा दूसरे प्रदेश के लोग भी आते हैं.
'यहां होती है मन्नत पूरी'
लोगों का मानना है कि इस मजार पर जो भी कुछ मन्नत मांगता है, वो जरूर पूरी होती है. यहां पर कबूतर, मुर्गा और बकड़े की बलि चढ़ायी जाती है. यहां आने वाले लोगों को विश्वास है कि इस जगह पर भूत, पिशाच और जिन्न की बाधा से लोगों को मुक्ति मिलती है. यहां पर फकीर, तांत्रिक और बाबा तंत्र विद्या से लोगों को ठीक कर देते हैं.