मधुबनीःबिहार के मधुबनी जिले में आग से बड़ा हादता टल गया. एलपीजी लदे पिकअप वैन में आग (Fire in LPG Carrying Van) लग गई. आग से उस पर रखे गैस सिलिंडर में ब्लास्ट ( Gas Cylinder Blast in Madhubani) हो गया. घटना के वक्त वाहन पर 60 से अधिक गैस सिलिंडर लोड था. मामला अंधराठाढ़ी प्रखंड के डुमरा चौक के निकट का है. सिलेंडर ब्लास्ट होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पिकअप गाड़ी बुरी तरह से जलकर राख हो गई. लेकिन कोई भी हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
इन्हें भी पढ़ें-Live Video: छपरा में बीच सड़क पर 2 युवकों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई
मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर स्थित एक गैस एजेंसी के पिकअप वैन अंधराठाढ़ी प्रखंड स्थित डुमरा चौक के निकट से गुजर रहा था. गाड़ी डूमरा चौक से आगे निकली ही थी कि अचानक गाड़ी के इंजन में आग लग गई. आग धीरे-धीरे गाड़ी पर रखे गैस सिलेंडर तक पहुंच गई. इस दौरान दो सिलेंडरों में विस्फोट हो गया. घटना की जानकारी लोगों ने रुद्रपुर पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी.