मधुबनी : जिले के जयनगर थाना इलाके में एक बार फिर गैस सिलिंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई. हादसे के बाद इलाके में अफरा- तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम आग पर आग पर काबू पाने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: मधुबनी : आग लगने से 8 घर जले, लाखों का नुकसान
फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी
घटना जयनगर थाना के गायत्री मंदिर के पास की है. वार्ड नं.-1 0 में गैस सिलिंडर ब्लास्ट होने से जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. वहीं घटना में किसी हताहत होने की खबर नहीं है. लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुट चुकी है.
ये भी पढ़ें:मधुबनी के त्रिहुता गांव में लगी आग, प्रशासन से मदद की गुहार
दो दिन पहले भी हुआ था सिलिंडर ब्लास्ट
बता दें कि दो दिन पूर्व खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर बलास्ट की घटना हुई थी, जिसमें एक महिला सहित दो व्यक्ति की मौत हो गयी थी. वहीं एक गंभीर रूप से जख़्मी हुआ था. लगातार हो रही गैस सिलेंडर ब्लास्ट से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस के मुताबिक लोगों की लापरवाही का कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं.