मधुबनीःबिहार के मधुबनी में मिड डे मील में मेंढक (Frog found in Khichdi in Madhubani) मिलने का मामला सामने आया है. इसके बाद सरकारी स्कूल में अभिभावक पहुंचकर हंगामा करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझ बुझाकर शांत कराया. मामला जिले के राजगनर प्रखंज के मंगरौनी गांव का बताया जा रहा है. शेखटोरी स्थित उर्दू उत्क्रमित मध्य विद्यालय में खिचड़ी में मेंढक मिला है. हालांकि कोई भी बच्चा बीमार नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ेंःBagaha News: 'स्कूल में ही बने मिड डे मील.. तभी खाएंगे बच्चे', अभिभावकों का स्कूल में प्रदर्शन
बच्चों में अफरातफरीः खिचड़ी में मरे हुए मेंढक को देखते ही बच्चों में अफरातफरी का माहौल हो गया. सभी ने खाना फेंक दिया. बच्चे का शोरगुल सुनकर अभिभावक भी पहुंच गए. अभिभावक को जैसे ही जानकारी हुई कि बच्चों के खाने में मेंढक मिला है, हंगामा करने लगे. आरोप लगाया कि आए दिन स्कूल के शिक्षक मनमानी करते आ रहे हैं. आज बच्चों के खाने में मेंढक परोसा गया.
छानबीन में जुटी पुलिसः मिड डे मील में मेंढक मिलने की सूचना पर राजनगर थानाध्यक्ष ने पुलिस को स्कूल भेजकर जांच कराई. इस दौरान मामला सत्य पाया गया. हंगामा कर रहे अभिभावक को समझ बुझाकर शांत कराया. कार्रवाई के आश्वासन पर लोग शांत हुए. खिचड़ी में मेंढक मिलने का किसी ने वीडियो और फोटो भी वायरल कर दिया है. जिसके बाद स्कूल प्रशासन की खूब किड़किड़ी हो रही है.
"मिड डे मील में मेंढक मिलने की सूचना मिली है. सूचना मिलने के तुंरत बाद अधिकारियों को भेजा गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी."- राजनगर थानाध्यक्ष
460 बच्चे नामांकितःबता दें कि इस विद्यालय में 460 बच्चे नामांकित हैं. शनिवार को मिड डे मील में खिचड़ी बना था. बच्चे खाने के लिए खिचड़ी लिए थे. कुछ बच्चे खाना खा भी लिए थे. जैसे ही खिचड़ी में मेंढक पर नजर पड़ी बच्चे हंगामा करने लगे. इसके बाद अभिभावक भी हंगामा करने लगे. बता दें कि यह पहली बार नहीं जब स्कूल के खाने में मेंढक मिला है. इससे पहले भी कई स्कूलों के खाने में मकड़ी, कीड़े, मेंढक मिलते रहे हैं.
"बच्चों के खाने में मेंढक मिला है. इसकी जानकारी हुई तो स्कूल आए हैं. छात्र आधा खाना खा चुके थे. संयोग है कोई बीमार नहीं हुआ है. यह स्कूल वालों की लापरवाही है."- अभिभावक