मधुबनीःबिहार के मधुबनी में लूट (Loot in Munger) का मामला सामने आया है. घटना जयनगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार नकाबपोश तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से लूटपाट (Looting from CSP operator) की. बताया जा रहा है कि चार लाख रुपए नकदी के साथ साथ मोबाइल व बाइक भी लूटी गई है. घटना के बाद पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःदरभंगा में बाइक लूट गिरोह का भंडाफोड़, चार अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
विरोध करने पर पीटाःघटना के बारे में बताया जा रहा है कि हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर सीएससी संचालक से रुपए भरा बैग व मोटरसाइकिल की लूट की. विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्तौल के बट से हमला कर संचालक को घायल कर दिया है. घायल युवक का इलाज जयनगर अनुमंडल अस्पताल कराया गया. सीएससी संचालक की पहचान हनुमान नगर गांव निवासी संतोष कुमार सिंह के रूप में हुई है.
थाने में दर्ज कराई शिकायतः पीड़ित के पिता पिता त्रिवेणी सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया है. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वह सेलरा पंचायत के पचहर गांव स्थित धनहिन्द प्राइवेट लिमिटेड नामक नन बैंकिंग का सीएसपी चलाता है. प्रतिष्ठान को बंद कर पचहर पुरंदाहा गांव के रास्ते अपने घर हनुमान नगर जा रहा था. रास्ते में एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश हथियार बंद अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.
"पीड़ित के पिता की ओर से मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मामले का जल्द खुलासा कर लिया जाएगा."-विप्लव कुमार, एसडीपीओ, जयनगर