मधुबनी: बिहार के अन्य जिलों की तरह ही मधुबनी में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को जिले के झंझारपुर के कोरोना को लेकर आई खबर ने हड़कंप मचा दिया है. बताया जा रहा है कि अनुमंडल अस्पताल के डॉक्टर सहित चार लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
इसे भी पढ़ें:मधुबनी: जिला पदाधिकारी ने कोरोना और विधि-व्यवस्था को लेकर की बैठक
डॉक्टर सहित चार पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार अनुमंडल अस्पताल के महिला डॉक्टर सहित चार स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि दो स्वास्थ्य कर्मी कोरोना का टीका ले चुके थे, उसके बाद वे पॉजिटिव पाए गए हैं. पॉजिटिव पाए गए लोगों में डॉक्टर के आलावा, एक ड्रेसर हैं, दूसरे एचआईवी काउंसलर हैं और तीसरी महिला जीएनएम नर्स है.
चिंता का विषय बना हुआ है
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. प्रसन्न कुमार ने इस बारे में बताया कि बताया कि ड्रेसर और एचआईवी काउंसलर दोनों ही कोविड-19 टीका ले चुके थे. बावजूद इसके दोनों संक्रमित मिले हैं. उन्होंने बताया कि सभी को होम आइसोलेशनमें भेज दिया गया है. बता दें कि एक साथ 4 स्वास्थ्य सेवा देने वाले कर्मियों के पॉजिटिव होने के कारण अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य सेवा पर असर पड़ने की बात कही जा रही है.