बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: जल संसाधन मंत्री ने भुतही बलान तटबंध के विस्तारीकरण कार्य का किया शिलान्यास - भुतही बलान तटबंध

जलसंसाधन मंत्री संजय झा ने गुरुवार को फुलपरास प्रखंड के रामनगर में 48.43 करोड़ की लागत भुतही बलान के अधूरे पूर्वी तटबंध के विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास किया.

madhubani
madhubani

By

Published : Sep 10, 2020, 10:39 PM IST

मधुबनी: जलसंसाधन मंत्री संजय झा ने गुरुवार को फुलपरास प्रखंड के रामनगर में 48.43 करोड़ की लागत भुतही बलान के अधूरे पूर्वी तटबंध के विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर मंत्री संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से उन्हें इस विभाग का जिम्मा सौंपा है तब से वो लगातार काम कर रहे हैं.

जलसंसाधन मंत्री ने कहा कि घोघरडीहा निर्मली लिंक रोड सहित कई अधूरे योजना का कार्य प्रारंभ कराया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो कहते है वह कर के दिखाते हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिहार और मिथिलांचल के निरंतर विकास के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करिए. ताकि विकास की गति यूं ही चलती रहे.

नीतीश कुमार ने मूलभूत सुविधाओं पर किया काम
मंत्री संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने 15 वर्षो में सड़क, बिजली, शिक्षा और शुद्ध पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं पर काम किया है. भूतही बलान के बायां तटबंध रामनगर और किसनीपट्टी रेलवे लाइन के विस्तारीकरण से रामनगर, सुरियाही, परसा, धनखोइर, मुजियासी, जहलीपट्टी, गिदहा, मुसहरनिया पूरी तरह से भूतही बलान के बाढ़ से मुक्त हो जाएगा. वहीं इस शिलान्यास से इलाके के लोगों में खुशी का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details