मधुबनी:बिहार के मधुबनी जिले में होली के दिन पांच लोगों कीहत्याके मामले में अब सियासत रंग दिखने लगा है. बिहार विधनसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बाद पूर्व सांसद लवली आनंद पीड़ित परिवार से मुलााकत की और उन्हें सांत्वना दी.
सुशासन के शासन में नरसंहार किया जा रहा है. यह बेहद ही वीभत्स घटना है. हम लोग काफी आहत हैं. यह नरसंहार पॉलिटिकल संरक्षण में की गई है, जबकि महमदपुर से मात्र 3 किलोमीटर दूरी पर बेनीपट्टी थाना है. इसके बावजूद भी 4 घंटे के बाद पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. देश की सुरक्षा करने वाले जवान की निर्मम हत्या की गई है: लवली आनंद, पूर्व सांसद
क्या है मधुबनी गोलीकांड?
बता दें कि मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में होली के दिन यानी 29 मार्च को अंधाधुंध गोलीबारी कर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में घायल एक व्यक्ति का अभी भी इलाज चल रहा है. विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहा है.
ये भी पढ़ें:-