मधुबनी: बिहार पंचायत चुनाव में झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव की बेटी बिंदु गुलाब यादव (Bindu Gulab Yadav) पहली बार में जिला परिषदक्षेत्र संख्या 49 से चुनाव जीती हैं. वहीं पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी जिला परिषद क्षेत्र 50 से चुनाव हार गई हैं. (Gulab Yadav Wife Lost Election). झंझारपुर प्रखंड (Jhanjharpur Block) के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 49 से पहली बार चुनावी मैदान में उतरी बिंदु गुलाब यादव ने दिग्गजों को हराकर जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें-सरकारी जमीन को लेकर नीतीश सरकार सख्त, कब्जा करने वालों के जेल भेजने की है तैयारी
जिला परिषद संख्या 49 से चुनाव में जीती पूर्व विधायक गुलाब यादव की बेटी बिंदु गुलाब यादव महाराष्ट्र के पुणे से स्नातक के बाद एमबीए की डिग्री ली है. 29 वर्षीय बिंदु गुलाब यादव का यह पहला चुनावी सफर था, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की है. झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव की पुत्री बिंदु गुलाब यादव ने अपने जीत का श्रेय क्षेत्र संख्या 49 के तमाम मतदाताओं को दिया है.
ये भी पढ़ें-राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स में भर्ती, बुखार और चक्कर आने की शिकायत