मधुबनी:राजनगर विधानसभा सीट से महागठबंधन के आरजेडी के पूर्व विधायक रामवतार पासवान ने अपना नामांकन कराया. उन्होंने निर्वाची अधिकारी सह भूमि उप समाहर्ता के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन के बाद उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 सालों से विकास अधूरा पड़ा हुआ है.
राजनगर के पूर्व विधायक ने RJD से किया नामांकन, कहा- अधूरे काम को करेंगे पूरा - विधानसभा चुनाव की तैयारी
राजनगर के पूर्व विधायक रामावतार पासवान ने महागठबंधन के राजद से नामांकन किया. इस दौरान उन्होंने कहा चुनाव मे्ं जीत होती है तो अधूरे पड़े विकास कार्यों को पूरा करेंगे.
वर्तमान सरकार पर साधा निशाना
आरजेडी प्रत्याशी ने कहा कि गांव को शहर जैसा सुंदर बनाने का हमारा लक्ष्य है. जो 15 सालों में विकास नहीं हुआ है उस अधूरे कार्य को हम पूरा करने का काम करेंगे. मुख्य मुद्दा बेरोजगारी की समस्या, भ्रष्टाचार चरम पर है, उद्योग धंधे सारे चौपट हैं और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. कोरोना महामारी के काल में सरकार पूर्ण रूप से विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में हमारी घर की महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है. यूपी के हाथरस में दलित महिला के साथ किस तरह घटना किया गया सारा दुनिया देख रही है.
अपराध को कंट्रोल करने में विफल सरकार
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई है. चुनाव को लेकर बिहार में सियासी घमासान शुरु हो गया है. ऐसे में राजद के पूर्व विधायक रामवतार पासवान ने कहा कि केंद्र की सरकार और नीतीश सरकार पूर्ण रूप से अपराध को कंट्रोल करने में विफल है. रोजगार और युवकों को रोजगार देने उद्योग को चालू करने पर मुख्य उद्देश्य है.