मधुबनी:विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन पर्चा भर रहे हैं. इसी कड़ी में झांझारपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार के रूप में पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने पर्चा भरा है. नीतीश मिश्रा शांतिपूर्ण तरीके से अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.
इस मौके पर पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 15 साल पहले बिहार की क्या स्थिति थी, आप लोगों को पता होगा. अब 15 सालों के बाद बिहार में विकास की धारा बह रही है. एनडीए की सरकार में बिहार की आधारभूत संरचना का काफी विकास किया गया है. गांव-गांव तक सड़क और बिजली पहुंचाई गई है.