बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: पूर्व मंत्री सह विधायक नीतीश मिश्रा ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक - madhubani news

पूर्व मंत्री सह विधायक नीतीश मिश्रा पहली बार बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में तमुरिया में अलग फीडर व सब स्टेशन बनाने की मांग की गई है. साथ ही नये पावर ग्रिड की स्थापना को लेकर एनएच 57 के निकट झंझारपुर प्रखंड के मोहना परिक्षेत्र में जगह तलाशने की भी बात कही गई है.

मधुबनी
बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक

By

Published : Dec 6, 2020, 7:36 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 3:51 PM IST

मधुबनी:पूर्व मंत्री सह झंझारपुर के नवनिर्वाचित विधायक नीतीश मिश्रा झंझारपुर पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने विधायक नीतीश मिश्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया. नवनिर्वाचित विधायक ने पहली बार बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ झंझारपुर अनुमंडल कार्यलय के सभागार में बैठक की.

अलग फीडर व सब स्टेशन बनाने की मांग
अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में लखनौर प्रखंड के तमुरिया में अलग फीडर व सब स्टेशन बनाने की मांग की गई है. साथ ही नये पावर ग्रिड की स्थापना को लेकर एनएच 57 के निकट झंझारपुर प्रखंड के मोहना परिक्षेत्र में जगह तलाशने की भी बात कही गई है. नये पावर ग्रिड के बन जाने से झंझारपुर समेत कई पंचायतों में बिजली की निर्बाध रूप से आपूर्ति संभव हो सकेगी.

बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक

बिजली रहने से उद्योग को मिलेगा बढ़ावा
झंझारपुर कार्यपालक अभियंता मंगलवार को फिर से सभी मंडल अध्यक्ष के साथ बैठक करेंगे. विद्युत विभाग के आला अधिकारी के साथ पूर्व मंत्री सह विधायक नीतीश मिश्रा ने बिजली सुधार को लेकर हमेशा से गंभीर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बिजली रहने से उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत बनाने में काफी बल मिलेगा.

बैठक में कई लोग मौजूद
बैठक में विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार दास, मधुबनी के विधुत अभियंता, झंझारपुर अनुमंडल क्षेत्र के सभी विद्युत अभियंता, कार्यपालक अभियंता के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष सियाराम साह, नगर अध्यक्ष दीपक पोद्दार, मोहम्मद सादुल्लाह, कॄष्ण कुमार झा, राहुल प्रधान, शिवम चौधरी, मनीष कुमार, संजय कांछि समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last Updated : Dec 16, 2020, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details