बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NRC को लेकर जनता को गुमराह कर रही है केंद्र सरकार: शकील अहमद

डॉ. शकील अहमद ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात में कहा था कि एनआरसी हमारा अपना मामला है. इससे बांग्लादेश को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. इससे साफ जाहिर होता है कि नागरिकता के नाम पर लड़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

शकील अहमद
शकील अहमद

By

Published : Nov 29, 2019, 5:14 PM IST

मधुबनी: पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. शकील अहमद ने एनआरसी को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है. शकील अहमद ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग नागरिकता मुद्दा के बहाने समाज को धोखा दे रहे हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि अमित शाह के अनुसार केंद्र सरकार भारत में आने वाले ईसाई, पारसी, सिख, हिन्दू आदि को नागरिकता दे रही है. लेकिन, इसमें मुस्लिम समुदाय का नाम नहीं लिया गया है. शकील अहमद ने कहा कि ये लोग देश की जनता को मूर्ख बना रहे हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद

'NRC के नाम लड़ाने का प्रसास'
डॉ.शकील अहमद ने बताया कि अमेरिका में एक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से हुई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि एनआरसी हमारा अपना मामला है. इससे बांग्लादेश को कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि नागरिकता के नाम पर लड़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई टली, 6 दिसंबर को अगली तारीख

ABOUT THE AUTHOR

...view details