मधुबनीःनेपाल के तराई क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिले की कई नदियां उफान पर है. कमला, कोसी, भूतही, गागन, गेहूमा सभी नदियां उफान पर है. हर जगह बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है. जिस कारण लोगों की जिंदगी मुश्किल होती जा रही है.
मधुबनी: बाढ़ का खतरा गहराया, ऊंची जगहों पर शरण ले रहे हैं लोग
बिहार में इन दिनों महानंदा, कमला बलान, कोसी और बागमती नदियां उफान पर बह रही हैं. वहीं मधुबनी के कई गांवों बाढ़ का पानी घुस गया है. जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कई नदियां उफान पर
जिले के मधेपुर प्रखंड के परवलपुर पंचायत की हाल बेहद खराब है. दो बांधों के बीच बसे परवलपुर पंचायत की हालत दयनीय हो चुकी है. खासकर कोसी के उफान से इस इलाके के लोग काफी डरे सहमे हुए हैं. प्रशासन की ओर से भी लोगों को ऊंचे स्थान पर शरण लेने के लिए अलर्ट कर दिया गया है.
गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
स्थानीय निवासी मोहम्मद अब्दुल ने बताया कि कोसी बांध से ज्यादा खतरा है. तीन-चार दिन से लोग रतजगा करने में लगे हुए हैं. वहीं प्रशासन भी अलर्ट कर रखा है. इस बांध के टूट जाने से मधेपुर प्रखंड के परवलपुर, नीमा चिड़कोरा, झगरुआ, बलथि आदि गांव को बड़ा खतरा है.