मधुबनी: पिछले 4 दिनों से तेज बारिश हो रही है. भारी बारिश से कमला बलान नदी खतरे के निशान को पार कर गयी है. नदी खतरे के निशान से 3 फीट ऊपर बह रही है. नदी ने ऐसा रौद्र रूप धारण कर लिया है, जिससे लोग डरे-सहमे हुए हैं.
जयनगर में नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. जयनगर अनुमंडल के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोगों के घरों में कमर से अधिक पानी भर गया है. पानी के बढ़ते जलस्तर के कारण लोग अपने-अपने घरों को छोड़ पलायन कर रहे हैं. जान बचाने के लिए लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं.