मधुबनी:राज्य में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मधुबनी में भी पिछले 4 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. इस बारिश से कमला बलान नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. कमला नदी खतरे के निशान को पार कर 3 फीट ऊपर बह रही है.
कमला बलान नदी ने लिया रौद्र रूप, कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी - flood
नदी का जलस्तर बढ़ने से दोनों तटबंध में कई जगह दबाव बनता जा रहा है. यह कभी भी टूट सकता है.
नदी का जलस्तर बढ़ने से दोनों तटबंध में कई जगह दबाव बनता जा रहा है. यह कभी भी टूट सकता है. मधुबनी के जयनगर में कमला बलान नदी का पानी पुल के ऊपर से दर्जनों गांवों में घुस चुका है. बाढ़ का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है. दर्जनों लोग घर से बेघर हो गए हैं. नदी का रौद्र रूप देखकर लोग काफी डरे सहमे हुए है.
लोगों में आक्रोश
जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात है. लेकिन, झंझारपुर इलाके के लोगों में प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. लोग अभी भी घरों में फंसे हुए हैं. लेकिन, प्रशासन सुस्ती बरत रही है.