बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: 1800 बोतल नेपाली शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार - मधुबनी समाचार

जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 1800 बोतल नेपाली शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक पिकअप वैन को भी बरामद किया गया है.

्ेि
शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 4, 2020, 12:59 PM IST

मधुबनी:पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब के साथ पांच कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक पिकअप वैन भी बरामद किया गया है.

पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, इस दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ पांच कारोबारियों को पिकअप वैन के साथ गिरफ्तार किया है. जिले में गस्ती के दौरान तस्कर शराब को साहरघाट से दरभंगा की ओर ले जा रहे थे. बिस्फी थानाध्यक्ष उमेश कुमार पवासवान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साहरघाट की तरफ से शराब की बड़ी खेप ले जायी जा रही थी.

पांच कारोबारी गिरफ्तार
इस दौरान पुलिस ने 1800 बोतल नेपाली शराब के साथ पांच शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है. कारोबारी की पहचान रौशन कुमार, सूर्यकांत कुमार, रागौव यादव, धीरज कुमार साह, मनीष कुमार, दरभंगा मब्बी थाना, कमतौल थाना और हरलाखी थाना क्षेत्र के शराब कारोबारी के रूप में हुई हैं. पुलिस ने शराब में प्रयुक्त टाटा इंडिगो कार AS01AH 0866 और पिकप BR07GA 1951 बरामद किया है. वहीं पुलिस को आता देख कारोबारी गाड़ी मोड़कर भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर तस्करों को पकड़ लिया. पुलिस इन कारोबारियों से पूछताछ के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details