बिहार

bihar

By

Published : Oct 31, 2022, 11:02 PM IST

ETV Bharat / state

मधुबनीः छठ पूजा में पटाखा से पांच लोग झुलसे, दो महिला की हालत गंभीर

छठ पूजा में पटाखा फोड़ने के दौरान पांच (Five people scorched by firecrackers in Madhubani) लोग झुलस गए. घटना मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के भटहिसेर गांव की है. घायल में चार महिला भी शामिल है. जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

मधुबनी :बिहार के मधुबनी में छठ पूजा में पटाखा फोड़ने के दौरान पांच लोग घायल हो गए. घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र (Incident Benipatti police station area) के भटहिसेर गांव की है. छठ पूजा के अंतिम दिन प्रातः कालीन अर्घ्य देने के दौरान पटाखा की चपेट में आने से 4 महिला समेत 5 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. इसे प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है. पटाखे की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी.

ये भी पढ़ें : समस्तीपुर में पटाखा दुकान में लगी आग, धू-धूकर जल गए पटाखे

दो घायल महिलाओं की हालत गंभीर :घायल महिला की पहचान बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के भटहिसेर गांव के हीरा ठाकुर की 45 वर्षीय पत्नी मंजू देवी, बेहटा पश्चिम टोला के रामगुलाम राम की 38 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी, कचरा गांव के महंत ठाकुर की 70 वर्षीय पत्नी बच्चा देवी एवं 42 वर्षीय कुसमा देवी और संजीत पंडित झुलस कर घायल हो गए हैं. दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : औरंगाबाद में छठ का प्रसाद बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, पुलिसकर्मी समेत 30 लोग आग में झुलसे

घटना के बाद लोग डरे हैंः बेनीपट्टी के भटहिसेर गांव की घटना से लोगों में दहशत में हैं. पटाखा इतना जबरदस्त था कि पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. चीख पुकार मच गई. घायल में दो महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद लोग काफी डरे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details