मधुबनी:जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को 5 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिले में 23 हो गई है. जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने फेसबुक के माध्यम से इसकी जानकारी दी.
मधुबनी: 5 नए पॉजिटिव केस मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 23 - corona positive patients
जिले में सोमवार को फिर से कोरोना के 5 नए मामले पाए गए हैं. पांचो पॉजिटिव मरीज झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र के हैं.
डीएम के एफबी पेज पर जारी ताजा आंकड़े के अनुसार जिले में सोमवार को फिर से कोरोना के 5 नए मामले पाए गए हैं. पांचो पॉजिटिव मरीज झंझारपुर प्रखंड क्षेत्र के हैं. डीएम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि जहां-जहां कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया जा रहा है. इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पूरी रोक लगा दी गई है.
बढ़ रही मरीजों की संख्या
जिला प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए पूरी तरह से मुस्तैद से काम कर रहा है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमित मरीज लगातर बढ़ रहे हैं. इससे जिलावासियों में डर का माहौल है.