बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: ट्रक-बोलेरो में हुई जोरदार टक्कर, 5 की मौत - Traffic police

हादसा जयनगर थाना क्षेत्र के डीबी कॉलेज से करीब पांच सौ मीटर दुललिपट्टी के पास हुआ है. यहां तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की सीधी भिड़ंत हुई है.

मधुबनी में बड़ा सड़क हादसा
मधुबनी में बड़ा सड़क हादसा

By

Published : Jan 8, 2020, 11:16 PM IST

मधुबनी:जिले में बड़ा हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की जोरदार टक्कर हुई है. इस हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. वहीं, बोलेरो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दर्दनाक हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को दरभंगा मेडिकल अस्पताल भेजा गया है.

हादसा जयनगर थाना क्षेत्र के डीबी कॉलेज से करीब पांच सौ मीटर दुललिपट्टी के पास हुआ है. यहां तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की सीधी भिड़ंत हुई है. ग्रामीणों की मानें, तो हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हुई है. मृतक सड़क किनारे जड़ी बूटियां बेचने वाला बताया जा रहा है, जिसकी पत्नी और 3 बच्चों की भी मौत हो गई है.

  • बोलेरो और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हुई है.
  • बोलेरो में सवार 5 लोगों की मौत हो गई.
  • एक ही परिवार के पति-पत्नी और तीन बच्चे की मौत हो गयी है.
  • 2 की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
  • पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. शव की शिनाख्त की जा रही है.
  • मौके पर ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने सभी दो घायलों को अस्पताल भेजा.
    मधुबनी में बड़ा सड़क हादसा

मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं, हादसे के बाद ग्रामीणों ने बोलेरो में फंसे शवों को बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई जारी है. फिलहाल मृतकों की सटीक शिनाख्त नहीं हो पायी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details