मधुबनी: जिले में सोमवार को एक साथ पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने एक वीडियो जारी कर इसकी पुष्टि की है. डीएम ने कहा है इसको लेकर जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. उन्होंने सभी जिलावासियों से सतर्क रहकर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.
जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि जिले के झंझारपुर से दो व्यक्ति, मधुबनी पुलिस लाइन के एक महिला कॉस्टेबल, कलुआही से एक और मधेपुर से एक पॉजिटिव केस सामने आया है. उन्होंने बताया कि सभी पॉजिटिव पाए गए लोगों को क्वारंटाइन कर रखा गया था. इनमें से चार लोग बिहार से बाहर से आए हुए है. वहीं महिला कॉस्टेबल नालंदा से कुछ दिन पहले ही ट्रांसफर होकर आई है. उन्होंने बताया कि अभी तक 500 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें पांच पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं.