बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: 72 सौ बोतल नेपाली देसी शराब के साथ पांच कारोबारी गिरफ्तार, 3 वाहन भी जब्त - नेपाली शराब के साथ पांच गिरफ्तार

मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना पुलिस ने पांच शराब कारोबारियों को 72 सौ नेपाली देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से तीन वाहन को भी जब्त किया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

मधुबनी
मधुबनी

By

Published : May 17, 2021, 8:48 PM IST

मधुबनी:जिले के बेनीपट्टी थाना पुलिस ने 72 सौ बोतल नेपाली देसी शराब के साथ पांच कारोबारी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने एक पिकअप, एक स्कॉर्पियो एवं एक कार को जब्त किया है. घटना बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ के डीकेबीएम के समीप की है.

इसे भी पढ़े: सावधान! बिहार के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 72 सौ बोतल नेपाली देसी शराब के साथ पांचकारोबरीको भी गिरफ्तार किया. वहीं तीन वाहन को भी जब्त किया. कारोबारियों की पहचान दरभंगा जिले के गंगवार के विष्णु कुमार, मधुबनी के साहरघाट के मिक्कू कुमार, सीतामढ़ी के चरौत के संजय कुमार, दरभंगा देवरी के नूर आलम और दरभंगा के जाले के ही पुन्नू कुमार के रूप में की गयी है.

इसे भी पढ़े: गोपालगंज में 5 लोगों पर FIR, शादी समारोह में तमंचे वाला वीडियो हुआ था वायरल

बेनीपट्टी के प्रभारी एसएचओ रवींद्र प्रसाद ने बताया कि पिपरौन से गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई में प्रभारी एसएचओ के साथ एएसआई शेषनाथ प्रसाद और पुलिस बल शामिल थे. प्रभारी एसएचओ ने बताया कि सभी कारोबरियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसेन्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details