बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनीः चलती स्कार्पियो पर फायरिंग, भागने के दौरान ड्राइवर की मौत - भागने के दौरान ड्राइवर की मौत

मधुबनी के झंझारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर कमला पुल के पास एक चलती स्कार्पियो में अपराधियों ने गोली चला दी. वहीं, चालक जान बचाने के लिए वाहन छोड़ कर भागने लगा. इसी दौरान वह दूसरी वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

madhubani
madhubani

By

Published : Feb 12, 2020, 5:39 PM IST

मधुबनीः जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक चलती स्कार्पियो पर गोली चला दी. गोली शीशा को तोड़ते हुए चालक के बगल से निकल गई. जान बचाने के लिए चालक वाहन छोड़ कर भागने लगा. इसी दौरान वह दूसरी वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान बेरियारी नेपाल निवासी डंबर यादव के रूप में हुई है. घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र के एनएच 57 पर कमला पुल के पास की है.

देखें पूरी रिपोर्ट

अपराधियों ने चलाई गोली
बताया जा रहा है कि स्कार्पियों में तीन लोग सवार थे, जो मुजफ्फरपुर जा रहे थे. इसी दौरान कुछ अपराधी आए और स्कार्पियों पर गोली चलाकर फरार हो गए. वहीं, चालक स्कार्पियों से कूदकर भागने लगा, तभी पीछे से आ रही दूसरी वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details