मधुबनी:बिहार के (Crime in Madhubani) मधुबनी मेंजमीन विवाद को लेकर फायरिंग (Firing in Madhubani Over Land Dispute) और मारपीट करने का मामला सामने आया है . जिसमें, एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. चार व्यक्ति को गोली लगी है. बाकी धारदार हथियार से घायल हैं. घटना राजनगर थाना क्षेत्र के पिलखावर गाव की है. गंभीर रूप से घायलों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर (Darbhanga Medical College and Hospital) किया गया है. गांव में तनाव बनी हुई है. घटना के बाद 5 थानों की पुलिस गांव में पहुंची. स्थानीय लोगों के अनुसार, 5 साल पहले पिलखवार गांव के एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच बारिश की पानी को बहाने को लेकर विवाद हुआ था.
ये भी पढ़ें-बक्सर में मां ने अपने 3 बच्चों के साथ की आत्महत्या, ट्रेन से कटकर दी जान
इसमें एक पक्ष के युवक को भाला मारकर घायल कर दिया गया था. जिसके बाद, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद से दोनों पक्षों की ओर से राजनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वहीं, दोनों पक्षों के विवाद को देखते हुए एक पक्ष के लोगों को ग्रामीण पंचायत के बाद गांव से बाहर जाने को कहा गया था. इसके बाद से उस पक्ष के लोग गांव को छोड़कर जयपुर में रहने लगे. गौरतलब है कि एक पक्ष दिनेश यादव अपनी मां के मरने के बाद उनके क्रियाकर्म के लिए गांव पहुंचे थे. इसकी सूचना इन लोगों ने राजनगर थाने को भी दे दी थी.
इसके बाद इन लोगों की सुरक्षा और विवाद ना होने को लेकर चार गार्ड की तैनाती की गई थी. लेकिन, बुधवार को गार्ड की मौजूदगी में ही दूसरे पक्ष के लोगों ने मृतक के क्रियाकर्म कर रहे लोगों पर अचानक हमला कर दिया और गोलियां चलाने लगे. इसमें, 4 लोगों को गोली लग गई. गोली लगने से घायलों में देवनंदन यादव उम्र 54, राजकुमार यादव उम्र 50, घायल पपू यादव उम्र 32, चंद्रकांत यादव उम्र 50 वर्ष शामिल हैं. इसके अलावा धारदार हथियार से घायलों में मिश्री यादव उम्र 60 वर्ष, रामाशीष यादव उम्र 40 वर्ष, लोचन यादव उम्र 55 वर्ष शामिल हैं.