मधुबनीःखेत में लगी मूंग की फसल को काटने को लेकर अंधाधुंध फायरिंग की गई. घटना भेजा थाना क्षेत्र के कोसी दियारा इलाका के बकुआ गांव की है. मामले में गांव के ही पीड़ित सागर यादव ने भेजा थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
3 लाख रुपये मांगी गई रंगदारी
जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार शाम की है. सीमा से सटे क्षेत्र कोसी दियारा के बकुआ गांव में रंगदारी मांगने को लेकर गोलीबारी की घटना हुई है. मामले के संबंध में सागर यादव ने बताया कि उन्होंने अपने खेत में मूंग की फसल लगाई थी. लेकिन तैयार फसल को काटने के लिए दंबगों ने 3 लाख रुपये रंगदारी की मांग की. रंगदारी की राशि नहीं देने पर आरोपियों ने 20 से 25 राउंड फायरिंग की.