मधुबनी:बिहार के मधुबनी जिले में स्थित विश्वामित्र आश्रम ( Vishwamitra Ashram Madhubani ) में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग ( Firing in Madhubani ) भी हुई. वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि विश्वामित्र आश्रम हरलाखी थाना इलाके के विशौल गांव में है. जानकारी के अनुसार, आश्रम में उस वक्त दहशत फैल गई, जब आश्रम में अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी और फायरिंग करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, तबतक अपराधी मौके से भाग निकले.
ये भी पढ़ें- मधुबनी: जल संसाधन मंत्री संजय झा ने जमींदारी बांध का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
आश्रम के महंथ ब्रजमोहन दास ने बताया कि अपराधी मेरी हत्या करने आए थे. गनीमत रहा कि मैं जरूरी कार्य से पटना आ गया था. वहीं, आश्रम के पुजारी जयराम पांडेय ने बताया कि महंथजी पटना गए हुए हैं. हम सभी पुजारी नीचे सो रहे थे. अचानक से आश्रम के एक कमरे में सो रहे शिक्षक विक्रमादित्य सिंह ने शोर मचाया कि जल्दी उठो आश्रम के ऊपर वाले कमरे से धुआं निकल रहा है.
आनन-फानन में जब हम सीढ़ी के रास्ते छत के गेट पर गए तो देखा कि तीन अज्ञात अपराधी छत पर हैं. फिर हम डरकर नीचे भागे और सभी गेट को बंद कर दिया. तभी छत से गोली चलने की आवाज आयी. उन्होंने बताया कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से तीन राउंड फायरिंग की गई.