बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: घर और दुकान में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक - मधुबनी ताजा समाचार

डुबरबोना गांव में एक दुकान में आग लगने से लगभग दो लाख रुपये का राशन जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना के बाद पीड़ित परिवार भुखमरी का शिकार हो गया है.

दुकान में लगी आग
दुकान में लगी आग

By

Published : Jan 22, 2021, 8:05 AM IST

मधुबनी:जिले केझंझारपुर आरएस ओपी के डुबरबोना गांव में घर और दुकान में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि घर और दुकान फूस का था. जब तक लोग आग बुझा पाते तब तक सब जल चुका था.

दुकान में लगी आग
मलारी मंडल चाय-नाश्ता के साथ किराना समानों का दुकान चलाता था. दुकान में दो लाख रुपये का किराना का समान रखा हुआ था. मलारी रात में दुकान बन्द कर खाना खाने और सोने के लिए निकला और तभी अचानक उसके घर में आग लग गई.

इसे भी पढ़ें:शिवहर: बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों की संमत्ति जलकर राख

दुकान से ही परिवार का होता था भरण-पोषण
मलारी इस दुकान से ही परिवार का भरण-पोषण करता था. अलगली की घटना के बाद भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं मलारी मंडल ने आरएस ओपी में सनहा दर्ज कराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details