मधुबनी:जिले केझंझारपुर आरएस ओपी के डुबरबोना गांव में घर और दुकान में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि घर और दुकान फूस का था. जब तक लोग आग बुझा पाते तब तक सब जल चुका था.
दुकान में लगी आग
मलारी मंडल चाय-नाश्ता के साथ किराना समानों का दुकान चलाता था. दुकान में दो लाख रुपये का किराना का समान रखा हुआ था. मलारी रात में दुकान बन्द कर खाना खाने और सोने के लिए निकला और तभी अचानक उसके घर में आग लग गई.