मधुबनी:बिहार के मधुबनी जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज में मारपीट हुई है. कॉलेज के प्रोफेसर विजय कुमार महतो के साथ मारपीट की घटना हुई है. इसको लेकर सात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना अररिया ओपी थाना क्षेत्र स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज की है. पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य शंभू कांत झा ने अपने लिखित आवेदन में कॉलेज के सात छात्रों को अभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें- Munger University News: BRM काॅलेज में सुरक्षा गार्ड तैनात, एक दिन पहले प्रोफेसर की हुई थी पिटाई
कॉलेज के प्रोफेसर के साथ मारपीट: पिछले दिनों कॉलेज के छात्रों के द्वारा मारपीट की गई थी. प्राचार्य के द्वारा दिए गए अपने आवेदन में कॉलेज के सात छात्रों का नाम दर्ज कराया है. इसमें ब्रिज किशोर शर्मा, विवेकानंद यादव, दिनेश कुमार, करण कुमार, सनी कुमार, कृष्ण कुमार और विकास कुमार का नाम शामिल है.
सात छात्रों पर मारपीट का आरोप: घटना के संबंध में अररिया संग्राम ओपी थाना के अध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य शंभू कांत झा के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसमें कॉलेज के ही प्रोफेसर विजय कुमार महतो के साथ मारपीट करने को लेकर मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
"पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य शंभू कांत झा के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसमें कॉलेज के ही प्रोफेसर विजय कुमार महतो के साथ मारपीट करने को लेकर मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दी गई है, जिसमें 7 छात्रों को नामजद मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है."- बलवंत कुमार, थाना अध्यक्ष, अररिया संग्राम ओपी
पहले भी हो चुकी है मारपीट: बता दें पॉलिटेक्निक कॉलेज का यह पहला मामला नहीं है. इससे पूर्व भी कई बार छात्रों के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है. अब देखना है कि इस बार पुलिस के जांच में क्या तथ्य सामने आता है.