मधुबनी : बिहार के मधुबनी (Madhubani) जिले के झंझारपुर सिविल कोर्ट में 18 नवंबर 2021 जज पर हमला (Attack on Judge) हुआ था. घोघरडीहा थाना के थानेदार और एएसआई पर एडीजे प्रथम अविनाश कुमार (ADJ Avinash Kumar) के चेंबर में घुसकर हमला करने का आरोप है. मामले की जांच चल रही है. मामले में नया मोड़ आया है. 7 महीने बाद व्यवहार न्यायालय के एडीजे अविनाश कुमार समेत दो अन्य को नामजद करते हुए झंझारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पढ़ें-मधुबनी में पुलिसवालों का जज पर हमला, चेंबर में घुसकर की मारपीट और गाली-गलौज
तत्कालीन एसएचओ गोपाल कृष्ण ने दर्ज करायी है प्राथमिकीः डीएमसीएच में इलाज के दौरान तत्कालीन एसएचओ गोपाल कृष्ण ( Ex SHO Gopal Krishna) की ओर से दीए गए बयान पर झंझारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में नगर पंचायत के जेई दीपक राज, व्यवहार न्यायालय के कर्मी अवकाश मिश्रा और तीसरे स्थान पर एडीजे अविनाश कुमार (प्रथम) को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पूरे मामले की जांच सीआईडी के एसपी को सौंपा गया है. झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई है. पूरा मामला तत्कालीन एसएचओ और एडीजे प्रथम के बीच मारपिट प्रकरण से जुड़ा हुआ है.