मधुबनी: खिरहर थाना क्षेत्र के बौरहर गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर रोड़ेबाजी हुई. एक पक्ष ने दो मंजिला इमारत से दूसरे के घरों पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाए. जिससे परिवार के आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए.
दरअसल, इस गांव के कुछ परिवारों के आने-जाने के रास्ते पर आरोपियों ने जबरन अतिक्रमण कर लिया था. इस वजह से घर के लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. वहीं, शनिवार को जब यह महादलित परिवार बंद रास्ते को खोलने गया तो अचानक उनपर बगल के दो मंजिला इमारत से आरोपियों ने ईंट और रोड़े बरसाने शुरू कर दिए.
कई लोग जख्मी
रोड़ेबाजी में कई लोग जख्मी हो गए और कई लोगों का घर भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान परिवार के लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही खिरहर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए पीएचसी उमगांव में भर्ती कराया.
रास्ते के विवाद को लेकर रोड़ेबाजी मामला हुआ दर्ज
घटना में घायल विभा कुमारी के बयान पर 12 लोगों को नामजद बनाया गया है. बेनीपट्टी डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही उचित कार्रवाई की जाएगी.