मधुबनी : बिहार में सोमवार को पांचवें चरण का मतदान जारी है. भीषण गर्मी के बावजूद मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. इस भीषण गर्मी के चलते केवटी विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर एक 70 वर्षीय महिला बेहोश हो गई.
मधुबनी: मतदान के लिए पहुंची 70 वर्षीय महिला बेहोश, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल
भीषण गर्मी के बीच जारी मतदान में भी लोगों का उत्साह घटना नजर नहीं आ रहा है. गर्मी की वजह से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला बेहोश हो गईं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
बुजुर्ग महिला मतदाता की पहचान चम्पा देवी के रूप में हुई है. महिला को तत्काल मेडिकल टीम ने प्राथमिक इलाज के बाद सीएचसी भेज दिया. बता दें कि लोग घंटों लंबी कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. बनबारी केवटी बूथ पर पीठासीन पदाधिकारी जयानंद झा ने बताया कि चम्पा देवी मतदान करने के बाद बेहोश होकर गिर गयीं. जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया.
इस दौरान मतदान केन्द्र पर अफरा-तफरी मच गयी. लेकिन समय रहते ही सुरक्षा बल के जवानों ने शांति व्यवस्था कायम कर दुबारा मतदान शुरू करवाया.