बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी में 5 साल की बेटी को पिता ने नहर में फेंका, हुई गिरफ्तारी - madhubani

कल्लरीपट्टी गांव के पास कोसी नहर में बने साइफन में एक पिता ने अपनी पांच साल की बेटी को फेंक दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पानी में छलांग लगाकर बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. फिलहाल पुलिस पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

madhubani
madhubani

By

Published : Feb 2, 2020, 4:46 PM IST

मधुबनी:जिले में एक कलयुगी पिता ने अपने 5 बर्षीय बेटी को मेला दिखाने के नाम पर कोशी नहर के साइफन में फेंक दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने बच्ची को बरामद कर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल पुलिस ने उसके पिता को हिसासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

स्थानीय लोगों ने बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला

पिता ने बेटी को नहर में फेंका
फुलपरास थाना क्षेत्र के मेनहा निवासी रविन्द्र राम उर्फ भोला राम ने अपनी बच्ची को मेला दिखाने के बहाने ऑटो से घर से 5 किलोमीटर दूर खुटौना थाना क्षेत्र के कल्लरीपट्टी कोशी नहर साइफन पर ले आया. इसके बाद उसने अपने बेटी को नहर में फेंक दिया. वहीं, पानी में गिरने की आवाज और लड़की की रोने की आवाज सुनकर पास से गुजर रहे ग्रामीण पानी में कूद पड़े और लड़की को पानी से सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

बेटी को पिता ने नहर में फेंका

जांच में जुटी पुलिस
बताया जाता है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे सुरक्षित बताया है. इसके बाद पुलिस ने रविन्द्र राम उर्फ भोला राम को उसके घर से शनिवार को गिरफ्तार किया. वहीं चाइल्ड हेल्पलाइन के माध्यम से बच्ची कजली कुमारी को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया. रविन्द्र राम उर्फ भोला राम के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details