बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: बढ़ती ठंड के बीच खेतों में पाला गिरने से बर्बाद हो रही फसल, किसान चिंतित - Farmers

कड़ाके की ठंड में पाला गिरने से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं. इस कारण किसान चिंतित और परेशान है.

madhubani
madhubani

By

Published : Jan 26, 2020, 7:31 PM IST

मधुबनी: जिले में कोहरा और अत्यधिक ठंड का असर फसलों पर देखा जा रहा है. ऐसे में फसल तैयार होने से पहले ही बर्बाद हो रही है. अत्यंत ठंड के कारण आलू की फसलों के बर्बाद होने से किसान चिंतित और परेशान हैं. वहीं, ठंड के कारण टमाटर, मटर, आलू, प्याज, लहसुन और अन्य फसलें भी प्रभावित हुई हैं.

आलू की फसलें झुलसने से किसान चिंतित

ठंड के कारण लोग परेशान
कोहरे कारण आलू की फसलें झुलसने के कगार पर आ गई है. आलू की पैदावार में भी काफी कमी देखने को मिल रही है. बता दें कि जिले में महीनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है. पछुआ हवा के कारण कनकनी और ठिठुरन काफी बढ़ी हुई है. इस करण लोगों का जीना मुहाल हो गया है.

फसल बर्बाद होने से किसान परेशान

फसल के बर्बाद होने से किसान परेशान
मौसम की वजह से फसलों में हो रहीं पाला और झुलसा रोग हो रही है. फसलों को बचाने के लिए किसानों ने फसलों में दवाइयों का छिड़काव भी किया है. लेकिन बेमौसम कोहरे के कारण आलू सहित अन्य फसलों को बचा नहीं पा रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details