मधुबनीः नेपाल के तराई क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण कोसी, कमला और भुतही नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. जिले में कई गांवों के नीचले हिस्सों में बाढ़ का पानी फैल गया है. जिससे किसानों के फसल को काफी नुकसान हुआ है.
डूबी मूंग की फसल
मधुबनी के मधेपुर प्रखंड के गढ़गांव, भवानीपुर, बक्सा टोल, लुचबनी, पीरयाही, मेनाही, भवानीपुर, गोबरगढ़ा, सलहेसपुर एवं बसीपट्टी गांव के नीचले हिस्सों में बाढ़ का पानी फैल गया है. सैकड़ों एकड़ में लगी मूंग की फसल डूब चुकी है. जिससे स्थानीय किसान काफी मायूस हैं.
किसानों को हुआ आर्थिक नुकसान
लोगो का आवागमन के लिए नाव ही एकमात्र सहारा है. पानी के तेज बहाव मे चचरी के पुल भी बह जाती है. बसीपट्टी के रंजीत चौपाल ने बताया कि कोसी क्षेत्र की प्रमुख दलहन फसल मूंग है और इस साल यह बाढ़ के पानी में डूब चुकी है. जिससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है.
बाढ़ से घिरे आधे दर्जन गांव
कोसी नदी में आई बाढ़ से लगभग 6 हजार से अधिक की आबादी चारों ओर से घिर चुकी है. घर से बाहर निकलने का एकमात्र साधन नाव ही बना हुआ है. नदी की कटाव स्थल के मुहाने पर बसे लोग अपने घरों को तोड़कर किसी सुरक्षित जगह की ओर ले जाने की तैयारी में जुट गए हैं.