बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी पहुंचे प्रतापगढ़ी, कविताओं के जरिए साधा सरकार पर निशाना - एनआरसी

प्रतापगढ़ी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह का जो मंसूबा है उसे हम सफल नहीं होने देंगे. उन्होंने कविताओं के जरिए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. लोगों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जनविरोधी नीति अपना रही है और नफरत की बीज बो रही है.

madhubani
madhubani

By

Published : Mar 7, 2020, 3:10 PM IST

मधुबनीः प्रसिद्ध शायर इमरान प्रतापगढ़ी मधुबनी पहुंचे, जहां लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. प्रतापगढ़ी ने हवाई अड्डा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन किया जा रहा है. किसी भी हालत में हम इस काले कानून को लागू नहीं होने देंगे.

सरकार पर साधा निशाना
प्रतापगढ़ी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह का जो मंसूबा है उसे हम सफल नहीं होने देंगे. उन्होंने कविताओं के जरिए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. लोगों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जन विरोधी नीति अपना रही है और नफरत की बीज बो रही है.

'साजिश रच रही सरकार'
शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि सरकार हर एक को आपस में लड़ाने की साजिश रच रही है. लेकिन अब हिंदुस्तान की जनता पूरी तरह से जाग चुकी है. इसी वजह से एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ देश भर में चल रहा विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details