मधुबनी: जिले के जयनगर अनुमंडल स्थित बेलही पश्चिमी पंचायत में रहने वाले दर्जनों परिवार सरकारी सुविधा से वंचित है. इन लोगों का आरोप है कि सरकार उनके ऊपर कोई ध्यान नहीं देती है. जबकि वो सब अपना वोट भी सरकार को ही देते हैं. वहीं, कोरोना महामारी के समय में भी सरकार उसके प्रति उदासीन रवैया अपना रही है. जिससे उनलोगों को परेशानी होती है.
बता दें कि इन परिवारों के पूर्वज करीब 50 सालों पहले से इंडो नेपाल बॉर्डर के पास आकर बस गए थे. जिससे सरकार इन लोगों पर ध्यान नहीं देती. वहीं, स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इन लोगों का ख्याल नहीं रखते. सिर्फ चुनाव के समय वोट लेने के लिए इन लोगों का हाल-चाल लिया जाता है. इन लोगों को कोई सरकारी सहायता नहीं मिलने से, ये लोग मजदूरी और छोटा-मोटा व्यवसाय कर अपना जीवन यापन करते हैं.