बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: बिजली पावर स्टेशन के केस में फंसे लोगों के परिजनों ने डीएसपी से लगाई गुहार - बिजली पावर स्टेशन के केस

रुद्रपुर पावर ग्रिड स्टेशन में नाराज उपभोक्ताओं के हंगामे के बाद बिजली विभाग द्वारा बुलाए गए पुलिस ने 21 उपभोक्ताओं को गिरफ्तार किया था. परिजनों ने उपभोक्ताओं को छुड़ाने के लिए झंझारपुर डीएसपी से गुहार लगाई है.

बिजली पावर स्टेशन के केस में फंसे लोगों के परिजनों ने डीएसपी से लगाई गुहार

By

Published : Aug 12, 2019, 10:41 PM IST



मधुबनी: बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली की मांग को लेकर रुद्रपुर पावर ग्रिड स्टेशन में जाकर हंगामा किया था हंगामे के दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों ने पुलिस बुलाया था. हंगामा कर रहे 21 उपभोक्ताओं को पुलिस ने बेरहमी से पिटाई के बाद गिरफ्तार किया था, जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.

बिजली पावर स्टेशन के केस में फंसे लोगों के परिजनों ने डीएसपी से लगाई गुहार

उपभोक्ताओं के परिजनों के आरोप
परिजनों ने झंझारपुर डीएसपी अमित शरण के कार्यालय पहुंचकर डीएसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि बिजली की आपूर्ति को बहाल करने के लिए उपभोक्ता बिजली विभाग में गए थे, लेकिन उल्टे अधिकारी ने बेवजह केस में फंसा दिया है. जबकि हंगामा करने वाले 21 लोगों में 4 नाबालिग बच्चे भी हैं, बिजली की मांग करना कहां से गलत है.

बिजली उपभोक्ता के परिजन डीएसपी के समक्ष अपनी बात रखते हुए

डीएसपी अमित शरण ने कहा
डीएसपी झंझारपुर अमित शरण ने बताया बिजली कार्यालय में उपभोक्ताओं द्वारा हंगामा किया गया था जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई का मामला क्या है जांच के बाद ही पता चल पाएगा. जांच में उपभोक्ता या पुलिस कोई भी दोषी पाया गया तो निष्पक्षता से कार्रवाई की जायेगी. पुलिस प्रशासन मामले की गहनता से जांच कर रही है.

घटना पर बोलते हुए डी.एस.पी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details