मधुबनी:जिले के सदर अस्पताल मेंप्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों ने सदर अस्पताल कैंपस में जमकर बवाल काटा है. वहीं, परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
मधुबनी: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने काटा बवाल - Woman and child died during childbirth
सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
![मधुबनी: प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने काटा बवाल family member created ruckus on the death of child and mother in madhubani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8436354-thumbnail-3x2-bihar.jpg)
मृतक महिला की पहचान सकरी थाना क्षेत्र के सौनौर निवासी मोहन राम की पत्नी राखी देवी के रूप में की गई है. बताया जाता है कि शुक्रवार को मोहन राम ने अपनी गर्भवती पत्नी को प्रसव करवाने के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां उसका इलाज जारी था. इलाज के दौरान ही उसकी पीड़ा बढ़ने लगी, लेकिन डॉक्टर ने उसके इलाज में लापरवाही दिखाई. वहीं, महिला के पति और परिजन ने बताया कि जब वो किसी डॉक्टर से इलाज करने के लिए कहते तो कोई भी सुनता नहीं था. साथ ही मरीज के पास जाने से भी रोक दिया जाता था. इलाज में लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई.
'काफी कोशिश के बाद भी नहीं बचा सके'
सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक डॉ. प्रवृत्ति मिश्रा ने बताया कि राखी देवी को जब भर्ती कराया गया, तभी से डॉक्टर उसके इलाज में लगे थे. लेकिन उसकी तबीयत अचानक से खराब होने लगी. जिसके बाद उसे बचाने के लिए काफी कोशिश की गई. हालांकि उसे अचानक तीन बार चमकी आई, जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई.