बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी विजिलेंस अधिकारी, करता था अवैध वसूली - फर्जी विजिलेंस अधिकारी

रेलवे पुलिस ने पैसा लेने आए फर्जी विजिलेंस अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान बेगूसराय के बरौनी थाना क्षेत्र निवासी रणवीर सिंह के रूप में हुई है.

पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी विजिलेंस अधिकारी,

By

Published : Aug 9, 2019, 10:27 PM IST

मधुबनी: जिले की रेलवे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रेलवे पुलिस ने नकली विजिलेंस अधिकारी बनकर दुकानदारों से अवैध वसूली करने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है.

पुलिस के हत्थे चढा़ फर्जी विजिलेंस अधिकारी

आरोपित व्यक्ति की पहचान
एक सप्ताह से रेलवे पुलिस को दुकानदारों से विजिलेंस अधिकारी द्वारा पैसा वसूली करने की सूचना मिल रही थी. वहीं, मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पैसे लेने आए फर्जी विजिलेंस अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान बेगूसराय जिला के बरौनी थाना क्षेत्र निवासी रणवीर सिंह के रूप में हुई है.

जानकारी देता ठगी का शिकार युवक

क्या कहा जीआरपी थाने के एएसआई ने
जीआरपी थाने के एएसआई विंदेश्वर राम ने बताया कि एक दुकानदार ने सूचना दी थी कि रेलवे का कोई अधिकारी उनसे पैसा वसूल रहा है. जिसपर संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने फर्जी अधिकारी होने की बात कबूली है. आरोपी ने बताया कि वह पिछले कुछ सप्ताह से स्टेशन पर ठगी कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details