बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UP में होनी थी 65 लाख की शराब की सप्लाई, मधुबनी में ACTION - excise department recovered liquor in madhubani

मधुबनी जिले में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग (Excise Department) ने गुप्त सूचना के आधार पर 65 लाख रुपये का शराब बरामद किया है. बता दें कि शराब की यह खेप यूपी ले जाई जा रही थी.

शराब बरामद
शराब बरामद

By

Published : Jul 12, 2021, 9:03 AM IST

मधुबनी:बिहार में पूर्ण शराब बंदी होने के बावजूद भी कारोबारी धड़ल्ले से शराब का कारोबार कर रहे हैं.बिहार के मधुबनी (Madhubani) जिले में उत्पाद विभाग (Excise Department) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की खेप को बरामद किया है. बरामद किए गए शराब की कीमत लगभग 65 लाख रुपये बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें:25 लाख का 5336 बोतल शराब जब्त, पुलिस के आने से पहले भागे धंधेबाज

उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई झंझारपुर थाना क्षेत्र (Jhanjharpur Police Station) के NH-57 पर मोहना के समीप की है. झंझारपुर डीएसपी आशीष आनंद ने बताया कि पटना की उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की बड़ी खेप के साथ ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. ट्रक से 594 कार्टन में 17,334 बोतल शराब बरामद की गई है. जिसकी बाजार में कीमत 65 लाख रुपये बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें:मधुबनी: भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ट्रक चालक से मामले की पूछताछ कर रही है. वहीं उत्पाद विभाग के वरीय अधिकारी भी पूछताछ करने झंझारपुर पहुंचे. यह शराब यूपी के इटावा भेजी जा रही थी. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है. वहीं झंझारपुर थाना क्षेत्र में ट्रक से शराब की इतनी बड़ी खेप पहली बार पकड़े जाने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details