बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधुबनी: 2 बच्चे समेत 11 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

रविवार की रात 2 बच्चे समेत 11 लोग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 303 हो गई है.

madhubani
madhubani

By

Published : Jun 15, 2020, 7:35 PM IST

मधुबनी: जिले में एक वर्ष के 2 बच्चे सहित कुल 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 303 हो गयी है. सभी मामले रविवार देर रात के हैं. जिनमें सबसे अधिक राजनगर प्रखंड से 6 और पंडौल से 2 मरीज मिले हैं. वहीं जयनगर, बासोपट्टी और लौकही से एक-एक नए मामले सामने आए हैं.

संक्रमण के मामले में तीसरे नंबर पर मधुबनी
इसके साथ ही मधुबनी जिला राज्य में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक मामलों में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी अपडेट के अनुसार बासोपट्टी और लौकही से एक-एक साल के 2 बच्चे, राजनगर से 17, 25, 42, 47 और 55 वर्षीय 5 पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं 42 वर्षीय एक महिला, पंडौल से 16 और 23 वर्षीय 2 पुरुष कोरोना से संक्रमित मिले हैं. जबकि जयनगर से 35 वर्षीय एक पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

155 लोग हुए स्वस्थ
जिले में कोरोना से अबतक कुल 155 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. बता दें बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6 हजार 581 हो गयी है. इसमें सबसे अधिक 329 मामलों के साथ पटना जिला पहले नंबर पर है. दूसरे नंबर पर 327 मामलों के साथ भागलपुर है. तीसरे नंबर पर 302 मामलों के साथ मधुबनी है. जबकि चौथे नंबर पर 301 मामलों के साथ बेगूसराय जिला पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details