मधुबनी: कोरोना संकट को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के कारण 24 मार्च से ही ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. लगभग 70 दिनों के बाद अब उम्मीद ऐसी दिख रही है कि जयनगर से यात्रियों के लिये ट्रेन का परिचालन आरंभ किया जाएगा. जिससे अब यात्रियों में फिर से खुशी की लहर दौड़ने लगेगी. क्योंकि कोरोना संक्रमण महामारी ने पूरे देश में ट्रेन के परिचालन पर ग्रहण लगा दिया था.
इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन का परिचालन
जयनगर-समस्तीपुर रेलखंड पर अब इलेक्ट्रिक इंजन ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस परिचालन को लेकर सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई है. 3 जून से जयनगर से अमृतसर के लिये विशेष ट्रेन प्रस्थान करेगी.
अब इलेक्ट्रिक इंजन से ही विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा. पहले डीजल से चलने वाली ट्रेनें काफी देर से चलती थी. अब इलेक्ट्रिक से चलने वाली ट्रेनें विलंब से नहीं चलेगी. जिससे यात्रियों को अब सही समय पर सभी रेलवे स्टेशन पर उतारा जाएगा.
जयनगर से चलेगी विशेष ट्रेन डीजल की खपत होगी कम
वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. उसमें तीन जून से इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन शुरू करने की बात बताई गयी है. उन्होंने यह भी बताया है कि विद्युत इंजन से रेल परिचालन शुरू होने से पहले की तुलना में समय बहुत कम लगेगा. यात्रियों को सही समय पर ड्रॉप किया जाएगा. साथ ही विद्युत रेल इंजन परिचालन से डीजल की खपत बहुत कम होगी.